छत्तीसगढ़ के 3 सट्टेबाज लगे पुलिस के हाथ

    04-May-2024
Total Views |
- 14.46 लाख रुपए का माल जब्त
 
Three bookies from Chhattisgarh caught by police
(Image Source : Internet/ Representative) 
 
नागपुर।
लकड़गंज पुलिस ने शहर के एक होटल में बैठकर क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे छत्तीसगढ़ के 3 सट्टेबाजों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो भागने में सफल रहे। यह गिरोह पिछले 10 दिनों से नागपुर में था। पुलिस ने आरोपियों को आईपीएल मैच के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के निवासी अजय विजय सोनी (30), विनय नीलकमल वर्मा (27) और तरंग पवन अग्रवाल (27) के रूप में हुई है। फरार आरोपी हरीश केसरवानी (45) कोरबा निवासी और होटल संचालक उमेश शेंडे, अंबेडकर चौक वर्धमान नगर निवासी की पुलिस गहनता से तलाश कर रही है।
 
लकड़गंज पुलिस को बुधवार शाम को करीब 4 बजे सतनामी नगर के होटल बीटीपी में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 405 में छापा मारा तो टीवी पर मैच चल रहा था और उपरोक्त आरोपी फोन पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह हरीश और होटल संचालक उमेश की मदद से सट्टे की दुकान चला रहा था। उसने यह भी बताया कि वह पिछले 10 दिनों से होटल में बैठकर सट्टा लगा रहा है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर टीवी, लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन, कार समेत 14.46 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया है।
 
एक अन्य कार्रवाई में लकड़गंज पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में खाना खाते समय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील सतरामदास आमेसर (40) जीवनदास सोसायटी, अंबेडकर चौक निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन समेत 75,100 रुपए का सामान जब्त किया है। मंगलवार रात को करीब 9.40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सुनील घर में ही क्रिकेट सट्टे की दुकान चला रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और उसे मुंबई के खिलाफ लखनऊ में चल रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टा खरीदते हुए पाया। पुलिस ने उसके पास से टीवी, सेट टॉप बॉक्स, रिमोट, लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन समेत 75,100 रुपए का सामान जब्त किया है। दोनों रेड में आरोपियों के विरूद्ध लकड़गंज थाने में जुआ निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव जाधव, साईनाथ रामोल, संदीप शिंदे, सुखदेव गिरडकर, आनंद मरसकोल्हे, शकील शेख, मयूर बंसोड़, स्वप्नील तांदुलकर ने की है।