(Image Source : Internet/ Representative)
अकोला :
बैल चोरी के संदेह में दो अलग-अलग धार्मिक समूहों के बीच झड़प और पथराव की घटना अकोला जिले के बोरगांव मंजू में हुई। इस मामले में पुलिस ने परस्पर विरोधी शिकायत पर दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है. बोरगांवमंजू गांव में तनावपूर्ण सन्नाटा है और पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है.
बोरगांव मंजु गांव की धनगरपुरा बस्ती में जब दो लोग बैल लेकर जा रहे थे तभी दो अन्य लोगो के साथ उनका विवाद छिड़ गया. ये बहस मारपीट में ख़त्म हुई. इसी दौरान दोनों पक्षों से 15-15 लोग लोहे के पाइप व लकड़ी के डंडे से एक-दूसरे से मारपीट करने लगे. इस दौरान पथराव भी किया गया. दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये. जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
घायलों को तत्काल इलाज के लिए अकोला भेजा गया है. इस मामले में श्रीकांत उर्फ अनिकेत राजेंद्र गवली निवासी. बोरगांव मंजू द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, आरोपी मोहम्मद अयफास, शेख जुबेर शेख मुंशी, शेख सद्दाम उर्फ सज्जू शेख गनी, शेख इमरान मुस्तफा कुरेशी और 10 से 12 अन्य, जबकि आरोपी अनिकेत राजेंद्र गवली, योगेश भाऊराव मोरे, केशव साहेबराव मोरे, साहेबराव, मंजू नारायण मोरे और 10 से 12 अन्य लोगों पर आईपीसी की धारा 324, 143, 147, 148, 149 और 135 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
दोनों पक्षों के आठ मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर दाभाड़े ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. अकोला पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. बोरगांव मंजू में स्थिति नियंत्रण में है और गांव में तनावपूर्ण शांति है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.