Chhattisgarh : नौतपा के दौरान 31 मई तक लू का अलर्ट जारी

28 May 2024 16:03:02

Chhattisgarh heat wave alert (Image Source : Internet / Representative) 
 
रायपुर : 
छत्तिश्गढ़ में गर्मी का पारा बढ़ा हुआ है जिससे लोग काफी परेशान है, और आज नौतपा का चौथा दिन है। प्रदेश में लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक अगले 4 दिन तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के जिलों में लू का येलो अलेर्ट जारी किया गया है।जब की कुछ जिलों में लू के हालात बने रहेंगे। पश्चिम भारत से आ रही शुष्क हवाओ के कारन प्रदेश का मौसम गर्म होने लगा है। राहत की बात यह है की जून के महीने के पहले सप्ताह में मानसून की दस्तक हो जाएगी। हालांकि मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है की परइ मानसून के तहत प्रदेश के कई इलाको में जून के पहले सप्ताह में ही तेज बारिश के साथ आंधी चलने की सम्भवना है।
Powered By Sangraha 9.0