Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट!

25 May 2024 16:47:27
Monsoon Update Orange alert of rain in Chhattisgarh for the next three days
(Image Source : Internet/ Representative) 
 
रायपुर :
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में गरज चमक के साथ तेज हवा और बारिश की गतिविधियों जारी रहने की सम्भावना जताई है। जिसमे बस्तर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट और बिलासपुर-सरगुजा संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में अगले 3 घंटों तक मध्यम गरज के साथ बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना है। इस कारण इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, रायगढ़ और जशपुर जिलों में सतही हवाओं, बिजली और हल्की से मध्यम गरज के साथ बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज, समुद्र से आ रही नमी और द्रोणिका के प्रभाव से बदला हुआ है। सुबह के समय तेज धूप रहेगी, फिर बादल छाए रहेंगे और शाम के समय बारिश की संभावना बनेगी। अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
Powered By Sangraha 9.0