- अनिश्चितता के मद्देनजर फडणवीस से मिली सांसद भावना गवली
नागपुर।
यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के चयन को लेकर जारी सोच विचार का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। सांसद भावना गवली को फिर एक बार मौका मिलेगा या राज्य सरकार में मंत्री संजय राठोड को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा, इस बात को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। इन्ही चर्चाओं के बीच सोमवार को भावना गवली उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने नागपुर पहुंची। यवतमाल लोकसभा सीट को लेकर चर्चाओं का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहां गवली समर्थक लगातार टिकट की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संजय राठोड भी टिकट पाने में लगे हुए हैं। इसी बीच सांसद गवली उपमुख्यमंत्री फडणवीस से मिलने नागपुर पहुंची। फडणवीस के धरमपेठ स्थिति आवास पर उन्होंने विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कार्यकर्ताओं ने दी सामूहिक इस्तीफे देने की चेतावनी
अपने नेता को टिकट न मिलने की आशंका को देखते हुए गवली समर्थक आक्रामक हो गए हैं। समर्थको ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से गवली की उम्मीदवारी तत्काल घोषित करने की मांग की है। ऐसा न करने पर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी भी दी है।
जल्दबाज़ी न करें कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं की चेतवानी पर भावना गवली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 25 साल से काम कर रही हूं। तो पदाधिकारियों की भावनाएं ज़रूर साथ जुड़ी होंगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस मेरे किए गए कार्यों पर जरूर ध्यान देंगे। कार्यकर्ताओं को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। जल्द ही कोई न कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। चुनाव में दावे-प्रतिदावे तो होते ही रहते हैं। पार्टी के नेता मेरे बारे में जरूर कुछ अच्छा सोचेंगे। इसी के साथ उन्होंने इस समस्या को पार्टी का अंदरूनी मामला भी बताया।