रामटेक में कांग्रेस की रश्मी बर्वे की उम्मीदवारी पर मंडरा रहा खतरा?

    21-Mar-2024
Total Views |

Danger looms over Congress' Rashmi Barve's candidature in Ramtek
 
नागपुर।
जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने कास्ट सर्टिफिकेट के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की रश्मी बर्वे उर्फ रीना सोनेकर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस रश्मि बर्वे के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाकर जाति वैधता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की शिकायत मिलने के बाद पूछताछ और जांच रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया है। यह नोटिस अब आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रामटेक में कांग्रेस के लिए सिर दर्द बनने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी रामटेक से जिन संभावित उम्मीदवारों पर विचार कर रही थी, उनमें रश्मि बर्वे का नाम सबसे आगे था।
 
क्या है मामला?
 
रामटेक लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने की इच्छुक उम्मीदवार के तौर पर रीना सोमराज सोनेकर रहीं जो की शादी के बाद रश्मी श्याम कुमार बर्वे बन गई। रीना उर्फ रश्मी बर्वे जिनके पिता सोमराज गणपत सोनेकर जिनका जन्म 1955 में मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में हुआ था, तथा सोमराज सोनेकर के द्वारा शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वढचिंचोली पांढुर्णा में कक्षा 6 वी तक शिक्षा प्राप्त की गई। रीना सोमराज सोनेकर एवं मीनाक्षी सोमराज सोनेकर दो बहनें हैं। रश्मी बर्वे के पति श्याम कुमार बर्वे के द्वारा राजनीति पहुंच का फायदा उठाकर दो बार कास्ट वैलिडिटी बनाई गई, जिसमें दिनांक 20 जनवरी 2012 एवं 17 फरवरी 2020 की तारीखों का समावेश है। नागपुर समाज कल्याण विभाग के द्वारा जाति प्रमाण पत्र पर कास्ट वैलिडिटी दी गई है। रश्मी बर्वे द्वारा पारशिवनी में 2012 में बोगस शपथ पत्र देने के साथ काटोल में 2007-08 नकली शपथ पत्र दिया गया है।