नागपुर।
संत गाडगे बाबा की 148वीं जयंती के अवसर पर बार्टी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से संत गाडगे बाबा की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर उनका अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी हृदय गोडबोले ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और संत गाडगेबाबा के कार्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने दलित, वंचित और पीड़ित लोगों के कल्याण में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संत गाडगेबाबा ने कीर्तन के माध्यम से समाज में अज्ञानता और अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास किया। उस समय उनके विचार इतने क्रांतिकारी थे कि उनके रूप में महाराष्ट्र को एक सच्चा 'समाजवादी सत्य अन्वेषी' मिल गया।
बार्टी की परियोजना अधिकारी सुनीता झाड़े ने कहा कि संत गाडगेबाबा ने सबसे पहले लोगों के मन में स्वच्छता और समानता के बीज बोये थे। कार्यक्रम का संचालन नागेश वाहुरवाघ ने किया तथा मंगेश चहांदे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सहायक परियोजना अधिकारी सरिता महाजन ने सहयोग दिया।