हाईकोर्ट का नया रोस्टर घोषित

09 Nov 2024 14:59:24
- सोमवार से नियमित कामकाज रविवार को समाप्त हो जाएंगी छुट्टियां

HC Nagpur bench(Image Source : Internet) 
नागपुर।
बंबई हाईकोर्ट के मुख्यालय व तीन खंडपीठों में हर साल दिवाली की छुट्टियों के बाद नया रोस्टर (New roster) लागू किया जाता है वकील और पक्षकारों का इसका इंतजार रहता है। यह इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया। न्यायालय प्रशासन ने चारों स्थानों के नए रोस्टर घोषित किए हैं। दिवाली की छुट्टियां आगामी रविवार को समाप्त हो जाएंगी। 
 
नया रोस्टर सोमवार से लागू होगा, नए रोस्टर में न्यायमूर्ति द्वय नितिन सांबरे व वैशाली जोशी को सभी जनहित याचिका, सम वर्षों की दिवानी रिट याचिका, न्यायालयों में बुनियादी सुविधाओं से संबंधित याचिका, आदि, न्यायमूर्ति द्वय विनय जोशी व अभय मंत्री को फौजदारी अपील्स, फौजदारी रिट याचिका आदि, न्यायमूर्ति द्वय अविनाश घरोटे व मुकुलिका जवलकर को विषम वर्षों की दिवानी रिट याचिका, प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर व सीमा कर से संबंधित रिट याचिका, अपील्स, याचिका आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
न्यायमूर्ति नितिन बोरकर को सम वर्षों की दिवानी रिट याचिका, न्यायमूर्ति गोविंद सानप को फौजदारी रिट याचिका, न्यायमूर्ति अनिल पानसरे को विषम वर्षों की दिवानी रिट याचिका, न्यायमूर्ति संदीप कुमार मोरे को सीआरपीसी धारा ४०७/ बीएनएसएस धारा ४४७ के तहत याचिका, न्यायमूर्ति उर्मिला जोशी-फलके को नियमित व गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका, न्यायमूर्ति महेंद्र चांदवाणी को विषम वर्षों की द्वितीय अपील्स, मोटर दुर्घटना दावों से संबंधित प्रथम अपील्स, अपील्स अगेंस्ट ऑर्डर जबकि न्यायमूर्ति संजय देशमुख को मोटर दुर्घटना दावों से गैर संबंधित प्रथम अपील्स का कामकाज सौंपा गया है।
Powered By Sangraha 9.0