Chhattisgarh News: दो एएसआई और एक आरक्षक के बीच थाने में मारपीट; पुलिस विभाग में हड़कंप

08 Nov 2024 14:25:26
korba
(Image Source : Internet)

कोरबा : कोरबा सिटी के कोतवाली थाने में 6 नवंबर 2024 को दो सहायक उप निरीक्षकों (एएसआई) और एक आरक्षक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना शाम 6 से 7 बजे के बीच हुई, जब एएसआई अश्वनी वर्मा, एएसआई अजय सिंह और कोर्ट आरक्षक नितेश मिश्रा के बीच झड़प हो गई।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस मामले में गंभीरता दिखाई और कोरबा सीएसपी के प्रतिवेदन के आधार पर दोनों एएसआई को लाइन अटैच कर दिया। वहीं, आरक्षक नितेश मिश्रा पहले से ही लाइन में था और न्यायालय कार्य में संलग्न था।

घटना के बारे में जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार आरक्षक नितेश मिश्रा और एएसआई अश्वनी वर्मा के बीच कुछ मुखबिरों और गवाहों को लेकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल हुआ था। इसके बाद एएसआई अजय सिंह ने जब आरक्षक से उन बातों की पुष्टि की और गवाहों को जेल भेजने की योजना के बारे में पूछा, तो आरक्षक गाली-गलौज पर उतर आया। जब अजय सिंह ने इसे रोका, तो दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

इसी दौरान एएसआई अश्वनी वर्मा भी वहां पहुंचे और मामले को लेकर सवाल-जवाब किया, जिसके बाद तीनों के बीच मारपीट हो गई। थाने के अन्य स्टाफ ने इन तीनों को अलग किया। घटना की जानकारी फोन के माध्यम से एसपी को दी गई, जिन्होंने इसे गंभीरता से लिया और कोरबा सीएसपी भूषण एक्का को जांच के निर्देश दिए।

मामले में दोनों एएसआई को लाइन अटैच किया गया है और उनका मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया, जिसमें एएसआई अजय सिंह का दांत टूटने और एएसआई अश्वनी वर्मा का हाथ टूटने की पुष्टि हुई।

इस घटना ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है, क्योंकि इससे पहले भी एएसआई अश्वनी वर्मा के खिलाफ विवादित मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस विभाग में इस घटना को लेकर चर्चाएं जारी हैं।
Powered By Sangraha 9.0