अमृतसर में पंजाब पुलिस ने तस्करी की साजिश को किया नाकाम; दो गिरफ्तार, चार हथियार बरामद

08 Nov 2024 12:43:22
four weapons recovered
(Image Source : x/@DGPPunjabPolice)

अमृतसर : पंजाब पुलिस ने अमृतसर में अवैध हथियार तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इन आरोपियों की पहचान आदित्य कपूर (मखन) और रविंदर सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से चार हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें एक ग्लॉक पिस्टल, 5 मैगजीन और 14 राउंड शामिल हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी आदित्य कपूर पहले से ही 12 आपराधिक मामलों में शामिल है और अमेरिका स्थित अपराधियों बलविंदर एस (उर्फ डोनी बल) और प्रभदीप एस (उर्फ प्रभ दासूवाल) तथा पुर्तगाल में स्थित अपराधी मनप्रीत (उर्फ मन्नू घनशंपुरिया) के निर्देशों पर काम कर रहा था। यह अपराध सिंडिकेट, जग्गू भगवानपुरिया संगठित अपराध सिंडिकेट के प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं।


पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने दो व्यक्तियों आदित्य कपूर उर्फ मखन और रविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आदित्य कपूर पर पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।"

इस मामले में PS SSOC (Police Station State Special Operation Cell) अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों की पिछली तस्करी गतिविधियों की भी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

गौरतलब है कि इससे पहले 31 अक्टूबर को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल को ध्वस्त करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उस मामले में भी 12 पिस्तौल और अन्य गोला-बारूद जब्त किया था।
Powered By Sangraha 9.0