अवैध शराब बिक्री के दबाव में युवक ने एसपी से की शिकायत! आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

07 Nov 2024 16:47:28
liquor
(Image Source : Internet/ Representative)

रायपुर : छत्तीसगढ़ के चांपा में एक युवक अनिल खूंटे ने अवैध शराब बिक्री का दबाव बनाने और कमीशन की मांग करने के आरोप में चांपा थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी से शिकायत की है। अनिल ने आरोप लगाया है कि पेट्रोलिंग आरक्षक शंकर सिंह राजपूत और माखन साहू ने उसे शराब बेचने के लिए मजबूर किया और नहीं मानने पर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी।

अनिल खूंटे ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है। फरवरी 2024 में उसकी मुलाकात आरक्षक शंकर सिंह राजपूत से हुई, जिन्होंने उसे अवैध शराब बेचने के लिए कहा और कहा कि वह उसे किसी भी तरीके से फंसाएगा नहीं क्योंकि उसका एक आदमी चांपा थाने में तैनात है और थाना प्रभारी से उसकी अच्छी पहचान है।

आरक्षक ने अनिल से कहा कि शराब बेचकर कमीशन देना होगा, जिसके बाद अनिल ने 27 फरवरी 2024 को तीन हजार रुपये फोनपे के माध्यम से पूनम सिंह राजपूत के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद शंकर सिंह राजपूत ने फरवरी से अगस्त तक अनिल से 70 हजार रुपये नकद और प्रतिमाह 2 हजार रुपये अंग्रेजी शराब दुकान से दिए।
 
लेकिन इसके बावजूद आरक्षक शंकर सिंह राजपूत ने अनिल को धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि यदि शराब नहीं बेची तो पूरे परिवार को किसी और मामले में फंसाकर जेल भेज देगा। साथ ही थाना प्रभारी से अपनी अच्छी पहचान का हवाला देते हुए गांजा, कोरेक्स जैसे नशीले पदार्थों में फंसाने की धमकी दी। इस धमकी के बाद अनिल और उसका परिवार डर के साये में जीने लगा है।
 
अनिल ने अब गृहमंत्री विजय शर्मा से न्याय की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। वहीं, आबकारी विभाग ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों द्वारा पैसे लेने की पुष्टि की जा रही है।
Powered By Sangraha 9.0