मतदाता जागरूकता हेतु 'वोटेथॉन दौड़' का आयोजन

    06-Nov-2024
Total Views |
 
Votethon race
 
नागपुर।
20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में नागपुर शहर के नागरिक अधिक से अधिक मतदान कर सकें, इसके लिए नागपुर महानगरपालिका सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन यानी 'स्वीप' कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए वोटथॉन दौड़ का आयोजन करेगा।
 
इस दौड़ के लिए 'वोट नागपुर वोट' लोगो का अनावरण मंगलवार को नागपुर चुनाव निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और जिला चुनाव अधिकारी और कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने किया। अतिरिक्त जिलाधिकारी तुषार थोम्ब्रे, मनपा अतिरिक्त आयुक्त और स्वीप नोडल अधिकारी अजय चारठाणकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण माहिरे, उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे, अधीक्षक राजकुमार मेश्राम, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, खेल अधिकारी डॉ. पीयूष अम्बुलकर एवं अनंत नागमोते इस अवसर पर उपस्थित थे। मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देशानुसार नागपुर मनपा स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार 9 नवंबर को सुबह 6 बजे धंतोली स्थित यशवंत स्टेडियम में वोटथॉन मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन करेगी। यहां जुंबा, डांस, दौड़, फन वॉक, फैंसी ड्रेस आदि माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।