अकोला में बीजेपी और कांग्रेस विरोधी उम्मीदवार को ‘वंचित’ का समर्थन : धैर्यवर्धन पुंडकर

06 Nov 2024 16:26:23
dhairyawardhan pundkar
(Image Source : Internet/ Representative)
अकोला : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के उम्मीदवार डॉ. झिशान हुसेन के चुनाव से हटने के बाद, वंचित बहुजन आघाडी अब ऐसे उम्मीदवार को समर्थन देने का विचार कर रही है जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के खिलाफ स्पष्ट भूमिका रखता हो। वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धैर्यवर्धन पुंडकर ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अकोला में होने वाली सार्वजनिक सभा के बाद इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

संभावित उम्मीदवारों का चयन
डॉ. पुंडकर ने बताया कि अकोला पश्चिम क्षेत्र में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों—हरीश अलीमचंदानी, डॉ. अशोक ओलंबे और राजेश मिश्रा ने वंचित बहुजन आघाडी का समर्थन पाने के लिए अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की है। VBA इन उम्मीदवारों की स्थिति का आकलन कर रही है और उनमें से भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ ठोस भूमिका अपनाने वाले उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय किया जाएगा। इस समर्थन के उद्देश्य से, VBA क्षेत्र में चुनावी समीकरणों पर गहन विचार कर रही है, जिससे चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी की उपस्थिति दर्ज कराई जा सके।

वंचित बहुजन आघाडी की टीम की उपस्थिति
प्रेस वार्ता के दौरान VBA के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पातोडे, महिला आघाडी प्रदेश महासचिव अरुंधती शिरसाट, हाजी मजहर खान, गजानन गवई, श्रीकांत घोगरे, वंदना वासनिक और सचिन शिराळे शामिल थे। इन नेताओं ने भी इस निर्णय पर सहमति जताई और अकोला क्षेत्र में पार्टी की भूमिका को मजबूत करने पर जोर दिया।

फैसले का इंतजार
इस मुद्दे पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद लिया जाएगा, ताकि बीजेपी-कांग्रेस विरोधी लहर को ध्यान में रखते हुए सही निर्णय किया जा सके। VBA इस चुनाव में विपक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के तहत भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मुखर उम्मीदवार को समर्थन देने का प्रयास किया जा रहा है।
Powered By Sangraha 9.0