राजनीतिक बयानबाजी में बढ़ी गर्मी; बीजेपी ने वीडियो जारी कर किया विजय वडेट्टीवार पर हमला

    06-Nov-2024
Total Views |
vijay vadettiwar
(Image Source : Internet/ Representative)

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार पर मतदाताओं को गाली देने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें वडेट्टीवार किसी विषय पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर, बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जनता कांग्रेस को अब सबक सिखाएगी।

राजनीतिक बयानबाजी में बढ़ी गर्मी
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा दिए गए भाषणों में कई बार विवादास्पद बयान सामने आ रहे हैं। हर पार्टी अपने विरोधियों पर तीखे शब्दों से हमला कर रही है, और इसके चलते बयानबाजी में तल्खी बढ़ती जा रही है। बीजेपी द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में वडेट्टीवार को कुछ असभ्य शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद बीजेपी ने उन पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है।

बीजेपी का आरोप
बीजेपी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस का हाथ, मतदाताओं का अपमान। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार मतदाताओं को गालियां दे रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि 20 तारीख के बाद देख लेंगे।' बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को हमेशा से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से समस्या रही है। पार्टी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जो पार्टी लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आदर नहीं करती, जिसने इमरजेंसी के दौरान हजारों निर्दोष नागरिकों को जेल में बंद कर दिया था, वही कांग्रेस अब एक बार फिर मतदाताओं को धमका रही है। बीजेपी ने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र की जनता इस व्यवहार का चुनावी जवाब देगी।

वडेट्टीवार का सफाई देने वाला वीडियो
बीजेपी के आरोपों के बाद विजय वडेट्टीवार ने खुद भी एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग कह रहे हैं कि 20 तारीख के बाद देखेंगे। मैंने अपने जीवन में कभी भी मतदाताओं को धमकाया नहीं है। हरामखोर झूठ बोलते हैं। मैं किसी को भी अपमानजनक शब्दों से नहीं बुलाता, चाहे वह छोटा कार्यकर्ता ही क्यों न हो। लोग जानते हैं कि मैं किस तरह का व्यक्ति हूं।” वडेट्टीवार का यह वीडियो उनके द्वारा की गई कथित बयानबाजी पर सफाई देने के रूप में सामने आया है।