फडणवीस को अभिमन्यु न समझें, वे खुद कौरवों की पंक्ति में हैं - नाना पटोले

    05-Nov-2024
Total Views |
nana patole 3
(Image Source : Internet/ Representative)

गोंदिया : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। देवेंद्र फडणवीस के मैं अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को तोड़कर बाहर निकलूंगा बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने तीखा पलटवार किया है। नाना पटोले ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने फडणवीस को दो बार मौका दिया, भाजपा को बड़ी संख्या में सीटें सौंपी। लेकिन जनता के विश्वास का भाजपा सरकार ने बार-बार विश्वासघात किया। वे खुद ही अपने बनाए चक्रव्यूह में फंस चुके हैं। उन्हें कोई दूसरा चक्रव्यूह बनाने की जरूरत नहीं है।”

पटोले ने महाभारत का संदर्भ देते हुए कहा कि “कौरवों ने चक्रव्यूह की रचना की थी, और फडणवीस भी खुद को उसी लाइन में खड़ा कर चुके हैं। इसलिए उन्हें अभिमन्यु समझने की भूल नहीं करनी चाहिए।” पटोले के इस बयान से चुनावी माहौल में और गरमाहट आ गई है।

प्रफुल पटेल सिर्फ गोंदिया-भंडारा के नेता- नाना पटोले
महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्थिति हरियाणा जैसी होगी, इस आत्मविश्वास में कांग्रेस का नुकसान होगा, ऐसा ट्वीट कर प्रफुल पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। इस पर जवाब देते हुए नाना पटोले ने कहा, “प्रफुल पटेल महाराष्ट्र के नेता नहीं हैं, वे केवल गोंदिया-भंडारा के नेता हैं और वहीं उनकी स्थिति कमजोर है।” इस तीखे जवाब से पटोले ने प्रफुल पटेल पर जोरदार हमला बोला और उन्हें अपनी स्थिति का ध्यान रखने की सलाह दी।

लहरी बाबा मठ में फोड़ा प्रचार का नारियल
साकोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार नाना पटोले ने आज साकोली के प्रसिद्ध लहरी बाबा मठ में प्रचार का नारियल फोड़कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर नाना पटोले ने जनता से विकास के मुद्दे पर समर्थन मांगा। उन्होंने कहा, “मैं विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा हूं और मुझे विश्वास है कि जनता हमें समर्थन देगी।”