- दुनियाभर के बुकीज को मालामाल कर गया न्यूजीलैंड
(Image Source : Internet)
नागपुर।
भारत जैसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम को उसी के घर में शर्मनाक ढंग से मात देने वाले न्यूजीलैंड ने नागपुर और भारत सहित दुनियाभर के सटोरियों को मालामाल कर दिया है। किसी भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह, अश्विन, जडेजा जैसे विश्वविख्यात टेस्ट खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम भारत की घूमती पिचों पर इस शर्मनाक ढंग से न्यूजीलैंड के सामने नतमस्तक हो जाएगी। यह भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा और सटोरियों के लिए सबसे सुनहरा समय रहा है।
यह वर्ष सटोरियों के लिए बेहद खास पल बार- बार लेकर आया है। बांग्लादेश जैसी पिद्दी टीम ने पाकिस्तान जाकर पाकिस्तान को लगातार २ टेस्ट में पीटा। पिद्दी अफगानिस्तान ने मजबूत दक्षिण अफ्रीका को मात दी। श्रीलंका-इंग्लैंड सीरीज भी बुकीज के लिए वरदान साबित हुई और दिवाली के मुहाने पर बुकीज को न्यूजीलैंड ने बाग-बाग कर दिया। सट्टा बाजार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई ग्राहक पिछले कुछ माह में बुरी तरह बर्बाद हो गए हैं जबकि छोटे से छोटा सटोरिया भी मालामाल हुआ है। भारतीय टीम ने सट्टा लगाने वालों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई। बेंगलुरु टेस्ट में भारत की हार ने क्रिकेट प्रेमियों को बीमार कर दिया, पुणे टेस्ट में हार से अधमरा कर दिया और मुंबई टेस्ट में मजबूत स्थिति के बावजूद मिली हार ने तो सट्टा लगाने वालों को मार ही डाला। करोड़ों-अरबों के सौदे भारत- न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज पर हुए और सटोरियों ने सारा माल अंदर कर दिया। मुंबई टेस्ट में १४७ रन का पीछा कर रही भारतीय टीम के ५ विकेट गिरने के बावजूद भारत के पक्ष में भाव चल रहा था लेकिन....। लोगों का कहना था कि बीसीसीआई के अलावा आईसीसी को भी टेस्ट मैचों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जांच करनी ही चाहिए।