(Image Source : Screengrab)
नागपुर : नागपुर के लकड़गंज थाना क्षेत्र में हरिहर मंदिर के पास स्मॉल फैक्ट्री एरिया में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मिनीमाता नगर के निवासी पलटू कुवरसिंग निर्मलकर (43) साइकिल से काम पर जा रहे थे, जब हाइड्रा वाहन (MH-49 BR-8392) के चालक मोहम्मद फिरोज (23), निवासी राजीव गांधी नगर, ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।इस हादसे में पलटू निर्मलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल राधा कृष्ण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस घटना के संबंध में मृतक के भतीजे नरेंद्र निर्मलकर (35) की शिकायत पर लकड़गंज पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 106(1) और 281 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।