(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर : पूर्व नागपुर के लकड़गंज स्थित क्वेटा कॉलोनी में घटी हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने आज शुक्रवार 22 नवंबर को आरोपी नितिन उर्फ अजय धोटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना क्वेटा कॉलोनी बस स्टॉप के सामने रोड डिवाइडर पर हुई थी। घटना की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मृतक का नाम राजेंद्र सदाशिव भोयर था, जो मौदा के पास का निवासी था। वह शराब का आदी था और इलाके में अक्सर आवारा घूमता रहता था।
क्राइम पुलिस निरीक्षक साईनाथ रामलोड ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को मृतक के शरीर पर चादर डालते हुए देखा गया।पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतक के बीच पहले बहस हुई थी, जिसके बाद इस पर आरोपी नितिन ने ने बदला लेने की भावना से राजेंद्र की सिर पर पत्थर से वार कर उसकी जान ले ली।
पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतक दोनों मजदूरी करते थे और रात को एक जगह सो जाते थे।
इस मामले की आगे की जांच एसीपी श्वेता काले कर रही हैं। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है।