नागपुर के क्वेटा कॉलोनी में ‘डॉन’ की पत्थर से कुचलकर हत्या; आरोपी फरार

22 Nov 2024 13:59:26
don killed by stoning in quetta colony nagpur
(Image Source : Screengrab)

नागपुर : पूर्व नागपुर के लकड़गंज क्षेत्र स्थित क्वेटा कॉलोनी में 40 वर्षीय राजेंद्र उर्फ ‘डॉन’ की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। यह वारदात क्वेटा कॉलोनी के बस स्टॉप के सामने रोड डिवाइडर पर हुई। हत्या की पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक डॉन इलाके में आवारा घूमता था और उसे शराब की लत थी। गुरुवार दोपहर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ, जब स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को वारदात के बाद मृतक के शरीर पर चादर डालते हुए देखा गया।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की हर तरीके से जांच कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0