विदर्भ महिला क्रिकेट टीम की घोषणा : दिशा कासट बनी कप्तान, भारती फुलमाली उपकप्तान

05 Oct 2024 14:14:03

Vidarbha womens cricket team announced
(Image Source : Internet)
 
नागपुर। 
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) की सीनियर महिला टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें दिशा कासट को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है। टीम की चयन समिति ने आगामी सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी 2024 के लिए विदर्भ की 15 सदस्यीय टीम को चुना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 28 अक्टूबर के बीच कोलकाता में होगा, जहां विदर्भ की टीम ग्रुप बी के लीग मुकाबलों में हिस्सा लेगी। इस बार की टीम में कुछ पुराने और अनुभवी चेहरों के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। कप्तान दिशा कासट के साथ भारती फुलमाली को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। भारती फुलमाली के बेहतरीन अनुभव और खेल कौशल को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें उपकप्तान बनाया है।
 
टीम में शामिल प्रमुख खिलाड़ियों में शिवानी धरणे और लतिका इनामदार विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी, जबकि कोमल झंझाड़, गार्गी वनकर, नुपूर कोहले और आर्या गोहने को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा रिद्धि नाइक, आरती बेहनवाल, सायली शिंदे, सई भोयर, तृप्ति लोधे और वेदांती सालोडकर भी टीम का अहम हिस्सा होंगी।
 
रिजर्व खिलाड़ी
रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में सलोनी राजपूत, सृष्टि नागपुरे, सनया चौरसिया, रूपाली सहारे, मानसी पांडे और यशश्री सोले को शामिल किया गया है। यदि मुख्य टीम के किसी खिलाड़ी को किसी कारणवश बाहर होना पड़े, तो इन खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।
 
कोलकाता में होगी टी-20 ट्रॉफी
विदर्भ की यह महिला टीम कोलकाता में आयोजित सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी के ग्रुप बी लीग मुकाबलों में हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट विदर्भ टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा, जहां उनका मुकाबला देश की अन्य प्रमुख टीमों के साथ होगा।
 
टीम की कप्तान दिशा कासट और उपकप्तान भारती फुलमाली के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन देखने लायक होगा। चयनकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि यह टीम टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी और विदर्भ का नाम रौशन करेगी।
Powered By Sangraha 9.0