मोमोज खाने से महिला की मौत; 15 लोग फूड पॉइजनिंग से पीड़ित

    30-Oct-2024
Total Views |
death
(Image Source : Internet/ Representative)

हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक विक्रेता से मोमोज खाने के बाद एक 33 वर्षीय महिला, रेशमा बेगम की मौत हो गई। इसके अलावा, 15 अन्य लोग भी फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है। बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर राम बाबू ने कहा, "हमें कल सूचना मिली कि रेशमा बेगम की मौत हो गई और अन्य 15 लोग मोमोज खाने के बाद बीमार हो गए। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

इस मामले में आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।