शादी का झांसा देकर किया युवती से बलात्कार

30 Oct 2024 14:55:35
 
Girl raped
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
हुड़केश्वर इलाके की एक 24 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर लातूर के युवक ने होटल में बुलाकर उससे बलात्कार किया. आरोपी लखन मुसले (23) है. पीड़ित युवती की ऑनलाइन फॉरेवर साइट के माध्यम से लखन की पहचान हुई थी. लखन ने शादी का झांसा देकर युवती से निकटता बढ़ाई थी. लखन 8 अक्तूबर को नागपुर पहुंचकर बेलतरोड़ी के एक होटल में आकर रुका था. उसने युवती को सुबह 8 बजे होटल में मिलने के लिए बुलाया था. वहां युवती से जबरन संबंध बनाए.
Powered By Sangraha 9.0