बाबा ताजुद्दीन की छब्बीसवीं आज

30 Oct 2024 02:00:21
 
Baba Tajuddin
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ बुधवार 30 अक्टूबर को ताजाबाद शरीफ में अकीदत के साथ जाएगी। इस अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान एवं सचिव ताज अहमद राजा के नेतृत्व में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
 
सुबह 9 बजे ताजबाग ट्रस्ट ऑफिस से ट्रस्ट के पदाधिकारियों व खादिमों द्वारा परचम उठाया जाएगा। इसके बाद दरगाह परिसर में परंपरागत परचम कुशाई की रस्म अदा होगी। इसके बाद दिनभर धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे, रात में दरगाह में मिलाद और कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित होगा, शमा महफ़लि भी आयोजित होगी, इसके अलावा श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया जायेगा। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी इमरान ताजी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी फारुखभाई बावला ने श्रद्धालुओं से छब्बीसवीं में शामिल होने की अपील की है।
 
Powered By Sangraha 9.0