रायगढ़ जिले में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की मौत

27 Oct 2024 15:15:18
accident
(Image Source : Internet/ Representative)

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक का बाइक हादसा हुआ। युवक, सुखबल सिंह चौहान, जो जशपुर जिले के गुमला का निवासी था और रायगढ़ में बीएस स्पंज में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था, रात करीब साढ़े 8 बजे अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था।

जब वह नलवा प्लांट के पास पहुंचा, तो रात के अंधेरे में उसे सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर दिखाई नहीं दी, जिसके कारण उसने ट्रेलर से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को तुरंत डायल 112 के माध्यम से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Powered By Sangraha 9.0