पश्चिम से संदीप - दया ने लगाया जोर

    22-Oct-2024
Total Views |
- दोनों की छवि बेहद साफ सुथरी

Sandeep Joshi and Dayashankar Tiwari (Image Source : Internet)
नागपुर।
पश्चिम नागपुर (West Nagpur) में भाजपा उम्मीदवार को लेकर जबर्दस्त रस्साकशी चल रही है। कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार विकास ठाकरे को टक्कर देने के लिए भाजपा एक दमदार उम्मीदवार चाहती है लेकिन मनोज जरांगे पाटिल के 'मराठा' फैक्टर के कारण किसी ब्राह्मण या उत्तर भारतीय को मैदान में उतारने से हिचका जा रहा है। हालांकि पूर्व महापौरद्वय संदीप जोशी तथा दयाशंकर तिवारी ने पश्चिम से मैदान में उतरने के लिए अपनी ओर से पूरा जोर लगा रखा है।
 
लोगों का कहना है कि पश्चिम में भाजपा के पास संदीप जोशी एक ताकतवर उम्मीदवार साबित हो सकते हैं। पिछले ३ वर्षों से वे पश्चिम भाजपा पर अपना ध्यान लगाए हुए हैं और चप्पे-चप्पे की उन्हें जानकारी है। उनका ब्राह्मण होना ही भाजपा आलाकमान को शायद निर्णय लेने में रोक रहा है। विकास ठाकरे के खिलाफ कुणबी उम्मीदवार उतारने पर विचार चल रहा है लेकिन भाजपा के पास फिलहाल कोई दमदार कुणबी उम्मीदवार नहीं है। यही कारण है कि संदीप जोशी का दावा अधिक मजबूत बनता है।
 
संदीप बेहद सरल स्वभाव के तथा विवादों से दूर व जनता के करीब रहने वाले नेता है। दूसरी ओर दयाशंकर तिवारी ने भी विगत कुछ समय से पश्चिम में अपनी उपस्थिति को अधिक मजबूत किया है। एक शानदार वक्ता होने के अलावा उत्तर भारतीय मतदाताओं में उनकी अच्छी पकड़ है। पिछले दिनों ही उन्होंने पश्चिम नागपुर में ५१ लाख मिट्टी के शिवलिंग सृजन का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था। महापौर रहते उन्होंने शहर विकास के लिए कई कार्य किए। पश्चिम में हिन्दीभाषियों की संख्या भी काफी अधिक है। बताते हैं कि दयाशंकर तिवारी ने मुंबई में भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों से भी अपनी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा की। नितिन गडकरी के बेहद करीब माने जाने वाले जयप्रकाश गुप्ता भी पश्चिम से भाजपा टिकट के दावेदारों में शामिल हैं।