भंडारा में बोगस डॉक्टर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई; सैकड़ों मरीजों की जान से खेल

    22-Oct-2024
Total Views |

Police action against fake doctor in Bhandara
 
 
भंडारा : 
भंडारा पुलिस को एक गोपनीय कॉल से सूचना मिली कि भंडारा बस स्टैंड के पास स्थित रसना लॉज में सैकड़ों मरीजों की भीड़ जमा है। इस सूचना के बाद, पुलिस ने जब मौके पर छापा मारा तो वहां एक बोगस डॉक्टर को बिना किसी वैध अनुमति के मरीजों का इलाज करते हुए पाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डॉक्टर राजेंद्र बाबुराव डाबरे को हिरासत में लिया और जांच शुरू की।
 
डॉ. राजेंद्र डाबरे खुद को मुंबई का एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक विशेषज्ञ बताकर, बिना किसी वैध मेडिकल लाइसेंस के भंडारा में इलाज कर रहे थे। वे 2022 से हर महीने के सोमवार को इस लॉज में आकर मरीजों का इलाज करते थे। पुलिस को मौके पर मिले पत्रक के अनुसार, डॉक्टर डाबरे कई गंभीर बीमारियों जैसे दमा, संधिवात, मूत्र विकार, लैंगिक रोग, मधुमेह और लकवा जैसी बीमारियों के इलाज का दावा कर रहे थे। इसके साथ ही वे महिलाओं के गर्भधारण संबंधी समस्याओं और अन्य गुप्त रोगों का भी इलाज करने का दावा कर रहे थे।
 
डॉक्टर बिना किसी प्रमाणित मेडिकल अनुमति के आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयां मरीजों को दे रहे थे। वे मरीजों से जांच के लिए 350 से 700 रुपये तक वसूल कर रहे थे।
 
पुलिस ने डॉक्टर के पास से कई प्रकार की दवाइयां भी बरामद की हैं, जो अलग-अलग प्लास्टिक पाउच में रखी हुई थीं। इस दौरान डॉक्टर के साथ कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
 
इस छापेमारी के दौरान पुलिस, जिला स्वास्थ्य विभाग और अन्न व औषध प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। आगे की जांच जारी है।