आज से इतवारी में दिन में 'नो पार्किंग जोन'

    22-Oct-2024
Total Views |
- दिवाली के मद्देनजर डीसीपी चांडक का आदेश, ५ नवंबर तक रहेगा लागू

No parking zone (Image Source : Internet)
नागपुर।
शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था पर गंभीरता से प्रयास कर रहे पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) अर्चित चांडक ने २२ अक्टूबर से इतवारी (Itwari) बाजार परिसर को सुबह ११ से रात ११ बजे तक नो पार्किंग जोन घोषित करने का आदेश जारी किया। यह आदेश ५ नवंबर तक लागू रहेगा। त्योहारी सीजन के साथ आगामी दिवाली को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीसीपी चांडक के अनुसार, त्योहारी सीजन में इतवारी परिसर में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में दुकानदारों के साथ ग्राहकों के वाहनों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा जाती है।
 
इस बात तो ध्यान में रखते हुए इतवारी परिसर में उपरोक्त दिनों में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह बंदी रहेगी। इसके अलावा सोना रेस्टोरेंट चौक से गांधीबाग चौक, नंगा पुतला से टांगा स्टैंड चौक, नंगा पुतला चौक से भावसार चौक और शहीद चौक से तीन नल चौक तक एक दिशा में दोपहिया वाहन, साइकिल चालक और पैदल चलने वालों के अलावा अन्य किसी भी वाहन के लिए प्रवेश बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इतवारी, शहीद चौक, मस्कासाथ, किराना ओली, सोना-चांदी दुकानदारों समेत अन्य दुकानदारों से अपील की गई है कि वे चौपहिया वाहनों की जगह दोपहिया वाहनों का उपयोग करें। सीए रोड से गांधीबाग गार्डन से लगी सड़क पर एक ओर पार्किंग की जाये।
 
कुछ यूं रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन शहीद चौक से मस्कासाथ चौक, शहीद चौक से तीन नल चौक और नंगा पुतला चौक से तांगा स्टैंड चौक तक एक लेन। साइकिल रिक्शा, दोपहिया वाहन, शहीद चौक से किराना ओली होते हुए मस्कासाथ से सीधे भारत माता चौक तक जाएंगे। साइकिल रिक्शा, दोपहिया वाहन तीन नल चौक से शहीद चौक होते हुए पुराने भंडारा रोड की ओर जाने वाले वाहनों को तीन नल चौक से सीधे भारत माता चौक की ओर मोड़ा जा रहा है। बाजार वाले इलाकों में मालवाहक, चौपहिया वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है।