कामठी पुलिस ने गौवंश से लदे २ ट्रक पकड़े

22 Oct 2024 17:00:33
 
trucks loaded with cattle
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
कामठी (Kamptee) के भाजी मंडी परिसर में पुलिस की सख्ती के चलते अब कसाइयों ने अपना नया ठिकाना वर्धा के कारंजा लाड में बना लिया है। कामठी से ही एक कसाई ने गौवंश से लदे २ ट्रक कारंजा लाड के लिए रवाना किए। न्यू कामठी पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर दोनों ट्रक पकड़ लिए।
 
पुलिस ने २८ गौवंश बरामद किए हैं। शनिवार रात पुलिस ने कामठी रोड़ के साई मंदिर के पास नाकाबंदी लगाई। रात १ बजे के दौरान पुलिस को एमएच ४०- सीटी ४७२२ नंबर का ट्रक आता दिखाई दिया। चालक को रुकने का इशारा दिया गया लेकिन उसने स्पीड बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करके आउटर रिंग रोड के ऊंटखाना परिसर में ट्रक को रोका। जांच करने पर १६ गौवंश बरामद हुए। भाजीमंडी, कामठी निवासी ट्रक चालक आबिद अली शाबिद अली (२७) ने पुलिस को बताया कि सभी गौवंश भाजी मंडी के इरफान कुरैशी के हैं। उसने ही गौवंस को कारंजा लाड के कसाईखाने में पहुंचाने को दिए थे।
 
यह कार्रवाई चल ही रही थी जबलपुर-नागपुर आउटर रिंग रोड पर गौवंश से लदा एक और ट्रक आने की जानकारी मिली। पुलिस ने आवंडी गांव की ट्रेनिंग पर एमएच ३१-डीएस. ७७८६ नंबर का ट्रक रोका। जाचं करने पर १२ गौवंश बरामद हुए। चालक सैयद फारुख सैयद रशीद (३४) ने भी सारे गौवंश इरफान कुरैशी के होने की जानकारी दी। उसे भी गौवंश कारंजा लाड पहुंचाने को कहा गया था।
Powered By Sangraha 9.0