अतिक्रमण हटाने के साथ साथ स्वच्छता को भी प्राथमिकता दें: मनपायुक्त

    22-Oct-2024
Total Views |
 
Dr Abhijeet Chaudhary
 
नागपुर।
सेमिनरी हिल्स क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी (Dr Abhijeet Chaudhary) ने अतिक्रमण हटाने और क्षेत्र को साफ-सुथरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
 
मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने सोमवार को वायु सेना नगर चौक से मैथ्यू हिल्स क्षेत्र तक स्व दिलीप चौधरी रोड पर सड़क कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मनपा के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 
निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने सड़क किनारे फैले कूड़े-कचरे पर नाराजगी जताई और सफाई अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान क्षेत्र में किसी भी तरह की गंदगी न हो और साफ-सफाई रखी जाए। स्वच्छता कर्मचारियों के माध्यम से नियमित आधार पर क्षेत्र की सफाई होना अनिवार्य है। साथ ही इस मौके पर चौधरी ने फुटाला झील क्षेत्र और अंबाझरी टी-प्वाइंट के बीच मार्ग का निरीक्षण किया। डॉ. चौधरी ने सड़क पर गंदगी की स्थिति को लेकर जोनल सेनिटेशन ऑफिसर दीनदयाल टेंभेकर को कड़ी हिदायत दी कि वे सड़क किनारे पड़े कूड़े-कचरे को तुरंत उठाकर उसका उचित निपटान करें और क्षेत्र को साफ-सुथरा करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।