विदर्भ ने पुडुचेरी को 120 रन से हराया; हर्श दुबे बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

    21-Oct-2024
Total Views |
harsh dubey 2
(Image Source : Internet)

पुडुचेरी : विदर्भ ने सोमवार को पुडुचेरी के सिएचेम स्टेडियम में खेले गए चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के अंतिम दिन पुडुचेरी को 120 रन से हराकर अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में कुल 17 विकेट गिरे, जिसमें विदर्भ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

मैच के दौरान, विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए, जिसमें यश राठौड़ ने शानदार 118 रन की शतकीय पारी खेली। राठौड़ के अलावा, अक्षय वाडकर ने 31 रन बनाकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। पुडुचेरी की गेंदबाजी में गौरव यादव ने 4 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जब पुडुचेरी की बारी आई, तो उन्होंने पहली पारी में 209 रन बनाकर विदर्भ को चुनौती दी। अरुण कार्तिक ने 49 और मोहित काले ने 32 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। हालांकि, विदर्भ के गेंदबाज हर्श दुबे और अक्षय वाखरे ने क्रमशः 3-3 विकेट लेकर पुडुचेरी के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया।

दूसरी पारी में विदर्भ 128 रन पर ऑल आउट हो गया, जिससे पुडुचेरी को जीत के लिए 203 रन चाहिए थे। लेकिन, पुडुचेरी की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई, और वे 50 रन पर 9 विकेट खोकर मुकाबले से बाहर हो गए। विदर्भ के हर्श दुबे ने एक बार फिर से पुडुचेरी के बल्लेबाजों को परेशान किया और 4 विकेट लेकर पुडुचेरी की पारी को समेट दिया।

हार्श दुबे ने इस मैच में 76 और 37 रन बनाए, और गेंदबाजी में 7 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता। उनका यह प्रदर्शन विदर्भ की जीत में अहम साबित हुआ। विदर्भ का अगला मुकाबला 26-29 अक्टूबर, 2024 को देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ होगा।