ड्रग्स तस्करों पर 'ऑपरेशन थंडर'

    19-Oct-2024
Total Views |
-153 अपराधी घंटे में गिरफ्तार
-शहर पुलिस की विशेष मुहिम
-650 तस्कर हाथ नहीं आए

Operation Thunder(Image Source : Internet) 
नागपुर :
शहर पुलिस ने नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए 'ऑपरेशन थंडर' (Operation Thunder) चलाकर मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ की. पुलिस ने छह घंटे के भीतर 153 मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा. क्राइम ब्रांच लाकर उनकी 'कुंडली' तैयार की गई. छह घंटे तक चले इस ऑपरेशन से मादक पदार्थ तस्करों में खलबली मची हुई है. पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल ने इस ऑपरेशन की जानकारी दी.
 
शहर पुलिस 'ड्रग्सफ्री सिटी' की संकल्पना पर काम कर रही है. शहर पुलिस मादक पदार्थ तस्करों को लेकर बेहद सख्त है. नशे से युवा पीढ़ी तबाह हो रही है. पब, लाउंज के साथ शिक्षा संस्थान के पास भी मादक पदार्थ की बिक्री होती है. पुलिस ने समय समय पर औचक जांच करके कार्रवाई की गई है. मादक पदार्थ तस्करों को 'जोर का झटका' देने के इरादे से पुलिस आयुक्त ने 'ऑपरेशन थंडर' चलाने के निर्देश दिए. शहर पुलिस ने 2020 से अबतक मादक पदार्थ की तस्करी में पकड़े गए अपराधियों को 'टारगेट' पर रखा. इस दौरान 800 से अधिक अपराधी तस्करी में लिप्त पाए गए. उन्हें ऑपरेशन थंडर में शामिल किया गया. रात 12 बजे क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस की मदद से तस्करों पर दबिश दी. पुलिस को 153 तस्कर मिल गए. 15 तस्कर पहले से जेल में होने का पता चला. एक की मौत होने जबकि 164 के जिले से बाहर गए होने का खुलासा हुआ. 500 से अधिक तस्कर पुलिस के हाथ लगने से बच गए. पकड़े गए 153 तस्करों को क्राइम ब्रांच लाया गया.
 
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की 'हिस्ट्री शीट' भरी गई है. उसमें अपराधी के मौजूदा फोटो, फिंगर प्रिंट, परिजनों की जानकारी, आधार कार्ड तथा बैंक खातों का ब्यौरा, पृष्ठभूमि, मौजूदा कामकाज सहित सभी तरह की जानकारी दर्ज की गई है. यह ब्यौरा 'सिंबा एप्प' में दर्ज किया जाएगा. जिससे एक क्लिक से अपराधी की 'कुंडली' पुलिस के सामने आ जाएगी. इससे पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी होगी. डॉ. सिंगल ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की भविष्य में भी निगरानी की जाएगी.
 
जो पकड़े नहीं गए हैं उनका भी पता लगाया जा रहा है. यह ऑपरेशन आगामी दिनों में भी औचक चलाया जाएगा. ऑपरेशन के दौरान महिला तस्कर भी मिली है. मादक पदार्थ का स्रोत मुंबई, विशाखापत्तनम और ओडिशा है. ट्रेन, बस और कुरियर मार्ग से मादक पदार्थ नागपुर पहुंचता है. तस्कर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. उस पर भी पुलिस की नजर है. बड़े तस्करों की गिरफ्तारी में पुलिस के विफल साबित होने के सवाल पर सिंगल ने कहा कि इस दिशा में गंभीरता से काम हो रहा है.
 
4.55 करोड़ का माल बरामद
शहर पुलिस ने 9 माह (जनवरी से सितंबर) के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के 197 मामले दर्ज करके 261 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन कार्रवाई में 4.55 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद हुआ है. सर्वाधिक 3.38 करोड़ की एमडी बरामद की गई है. इनमें 38 मामले दर्ज करके 72 आरोपियों को गिरफ्तार हुए हैं. गांजा तस्करी के 58 मामले दर्ज करके 1.05 लाख का माल बरामद करके 73 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.