भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के दिशानिर्देश जारी

    18-Oct-2024
Total Views |
 
Guidelines issued
 (Image Source : Internet/ Representative)
काटोल।
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई। इसके अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल २६ नवंबर को खत्म होगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इससे पहले राज्य में नयी सरकार का गठन हो जाएगा। उन्होंने राज्य में मतदाताओं की संख्या भी बताई।
 
काटोल विधानसभा चुनाव निर्णय अधिकारी और उपविभागीय अधिकारी पीयूष चिवंडे ने काटोल विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं तथा पत्रकारों के साथ बैठक की और होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि काटोल विधानसभा चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने में सभी जन प्रतिनिधि प्रशासन को सहयोग करें। वहीं, पारदर्शी चुनाव में बाधा डालने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य से सटे चार चेक पोस्ट हैं, उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च की निगरानी के लिए चुनाव व्यय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने चुनाव के लिए आवश्यक मनुष्यबल तथा उनके प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि काटोल5 विधानसभा क्षेत्र में ३३२ मतदान केंद्र हैं। इन केंद्रों से काटोल विधानसभा चुनाव होंगे. काटोल विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान स्थिति काटोल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं विधानसभा ४८ कुल बूथ-३३२ मतदाता २८०४८६ है जिसमे १४२२४५ पुरुष, १३८२३५ महिला तथा ६ तृतीयपंथी मतदाता हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी एसडीएम काटोल पीयूष चिवंडे ने प्रचार के लिए सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर काटोल के तहसीलदार राजू रणवीर ने काटोल विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त और पंजीकृत राजनीतिक दल के नेताओं और पत्रकारों को चुनाव प्रक्रियाओं के नियमों की जानकारी दी। नरखेड़ के तहसीलदार सुनील खोडके, काटोल उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापूसाहेब रोहम, काटोल/कोंढाली नगर परिषद के सीओ धनंजय बोरिकर, नायब तहसीलदार और सह-निर्वाचन अधिकारी विजय डांगोरे, भागवत पाटिल, नायब तहसीलदार संजय भुजाडे, सुनीता छल्लावर, काटोल और नरखेड़ पंचायत के बीडीओ समिति के साथ ही मनीष चरडे तथा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।