स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा

    15-Oct-2024
Total Views |
 
Swachhta Pakhwada
 
नागपुर।
स्वच्छ भारत – स्वच्छ रेल के तहत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय रेलवे में स्वच्छता पखवाडा (Swachhta Pakhwada) दिनांक 1 अक्टूबर’ से 15 अक्टूबर’ 2024 तक मनाया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल में श्रीमती नमिता त्रिपाठी- मण्डल रेल प्रबन्धक के नेतृत्व में मण्डल के नामित विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वाणिज्य निरीक्षक, परिवेक्षक, कर्मचारियों व गैर सरकारी संस्थाेओ, रेल समिति के मेम्बर, स्काउट-गाइड आदि की भागीदारी के साथ मण्डल के स्टेशनों पर गहन सफाई अभियान चलाकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ायी गई।
 
इस स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रसंग के आधार पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रेल परिसरों एवं स्टेचशनों में स्वरच्छाता संबंधी बैनर-पोस्टर प्रदर्शित कर उदद्घोषणा के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही सभी ने स्वाच्छबता के प्रति शपथ ली कि न गंदगी करेंगे न ही किसी और को गंदगी करने देंगें। आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को समीक्षा के अंतर्गत स्वच्छता पर लेक्चर व डिबेट के उत्कृष्ट वक्ता को पुरस्कृत करने हेतु चिन्हित किया गया एवं इस पूरे पखवाड़े के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की गई । इस पूरे स्वच्छता अभियान में अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा मंडल के सभी कार्यपरिसरों, कुल 70 रेलवे कॉलोनियों,सभी छोटे/बड़े 92 रेलवे स्टेशनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
साथ ही मंडल से गुजरने वाली लगभग 20 रेल गाड़ियों के कोचों एवं पैंट्रीकारों में स्वच्छता अभियान चलाकर यात्रियों को बेहतर खानपान सुविधा मुहैया कराने हेतु खानपान सामग्री को सुरक्षित रखने, निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे न लेने, सफाई एवं मेनू रेट चार्ट का जायजा सहित पेंट्री कार में स्मोक डिटेक्टर, अग्निशमन यंत्र,विद्युत उपकरणों तथा अन्य अग्नि सुरक्षा उपकरणों की गहन जांच कर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की गई और करीब 250 यात्रियों से फीड बॅक लिया गया।वहीँ स्टेशनों पर पानी की शुद्धता की जांच एवं यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई तथा पीने के पानी के लिए चेकिंग में उपयोग आने वाले टेस्टिंग किट एवं रसायनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई। साथ ही पेयजल का सदुपयोग करने, पेयजल के स्थानों को गंदगी ना करने, पेयजल के स्थानों को स्वच्छ बनाए रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करने की अपील यात्रियों से की गई।
 
इस दौरान करीब 80 शौचालयों की सफाई व 82 खानपान स्टॉलों का निरीक्षण तथा 06 रेलवे प्लेटफॉर्म को कचरा मुक्त घोषित किया गया। इस पूरे कार्य में कुल 40 अधिकारियों ने भी स्वयं श्रमदान कर अपना योगदान दिया। पखवाड़े के दौरान 06 प्रभात फेरी के अलावा मोतीबाग, नैनपुर, तुमसररोड़, गोंदिया, राजनांदगाँव में नुक्कड़ नाटक और स्टेशनों/परिसरों में स्वच्छता रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । स्टेशनों / रेल परिसरों से कचरे का निपटान सहित सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार पर विशेष ज़ोर देने के साथ-साथ लगभग 20 स्टेशनों में स्वच्छता सेल्फी पॉइंट तथा मंडल के विभिन्न स्टेशनों में लगभग 150 पोस्टर / बैनर प्रदर्शित कर स्वच्छता के प्रति यात्रियों को जागरूक किया गया।