Nagpur : नहर में डूबे चार छात्रों की मौत,तीन किलोमीटर दूर मिला शव

    15-Oct-2024
Total Views |
four students drowned in a canal
(Image Source : X/ Screengrab)

रामटेक (नागपुर) : नागपुर जिले के रामटेक थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोटीटोक की नहर में डूबे चार छात्रों के शव सालई मेटा के पास से बरामद किए गए हैं। इस घटना से स्कूल परिसर और परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना दोपहर 1 बजे हुई थी, जब इंदिरा गांधी वस्तीगृह के आठ छात्र नहर में नहाने गए थे।

नहर में नहाते समय मयंक मेश्राम (कक्षा 8), मयूर बांगरे (कक्षा 9), मनदीप पाटिल और अनंत सांभारे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और बहाव में बह गए। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मामले में स्कूल के तीन कर्मचारियों कार्यालय अधीक्षक धनराज महादुले, चपरासी प्रशांत पाटिल, और कैलाश बाढिवे को हिरासत में ले लिया है।

घटना के बाद नहर के पास जमा हुए स्थानीय नागरिकों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय निवासी रमेश कारामोरे ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल प्रशासन को छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया और इसकी वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

पीड़ितों के परिजनों ने भी आरोप लगाया कि प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते उनके बच्चों की जान चली गई। परिजन सुकेश डुभंरे ने कहा, “हमारे बच्चे सुरक्षा की उम्मीद में स्कूल जाते हैं, लेकिन यहां उनकी जान चली गई।” परिजनों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।

समाज कल्याण अधिकारी किशोर भोयर ने भी इस घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा, “हमने पाया है कि इंदिरा गांधी आवासीय छात्रावास में कई खामियां हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को सजा मिले और आगे से बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।”

यह घटना प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है और स्थानीय लोग भी स्कूल प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। फिलहाल, रामटेक पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।