अतुल लोंडे ने किया गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो शेयर, मामला दर्ज

15 Oct 2024 16:09:34

Atul Londe
 (Image Source : Internet) 
 
नागपुर।
कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अतुल लोडे (Atul Londe) को गृहमंत्री अमित शाह को लेकर फर्जी वीडियो को टीवी डिबेट में दिखाना भारी पड़ गया। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, लोंडे ने एक टीवी प्रोग्राम में गृहमंत्री अमित शाह का एक फर्जी वीडियो दिखाया था। जिसमें अमित शाह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, उनकी सरकार आने के बाद एसटी, एससी का आरक्षण जो है उसे समाप्त कर दिया जाएगा।
 
वीडियो को दिखाते हुए लोडे ने और भी कई बात कही थी। लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह का एक वीडियो वायरल किया गया था। जिसमें एआई के माध्यम से उनकी आवाज का इस्तेमाल कर आरक्षण को समाप्त की बात कही गई थी। वीडियो वायरल होते ही शाह ने खुद वीडियो को झूठा और फर्जी बताया था और इसे वायरल करने वालों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। इसी के साथ असली वीडियो भी साझा किया था। जांच में भी वीडियो में सुनाई जा रही आवाज के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आई थी।
 
Powered By Sangraha 9.0