छत्तीसगढ़ में खौफनाक मामला : पोलिस कॉन्स्टेबल पर गर्म तेल से हमला, फिर मां-बेटी की हत्या

    14-Oct-2024
Total Views |
murder
(Image Source : Internet/ Representative)

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली में एक भयानक घटना सामने आई है, जिसमें प्रधान कॉन्स्टेबल तालिब की 32 वर्षीय पत्नी मेहुफैज और 11 वर्षीय बेटी आलिया शेख की हत्या कर दी गई है। दोनों के शव उनके घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित सड़क के किनारे मिले हैं। इस वारदात ने स्थानीय पुलिस प्रशासन और क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

घटना की शुरुआत रविवार की शाम को हुई, जब कॉन्स्टेबल तालिब और उनके साथी कॉन्स्टेबल घनश्याम सोनवानी चौपाटी पर खड़े थे। इसी दौरान, कुलदीप नामक व्यक्ति ने बिरयानी सेंटर से गर्म तेल लेकर अचानक घनश्याम पर उड़ेल दिया। इस हमले में घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कुलदीप, घनश्याम पर हमले के बाद तालिब के परिवार को निशाना बनाने के लिए उनके घर पहुंचा। वहां उसने तालिब की पत्नी और बेटी को बलपूर्वक उठा लिया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। दोनों शवों को बाद में सड़क किनारे फेंक दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, कुलदीप पुलिस की कार्रवाई से नाराज था। उसके भाई संदीप को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके चलते कुलदीप का पुलिस के प्रति गुस्सा बढ़ गया था। हाल ही में पुलिस ने उसके चाचा के खिलाफ कार्रवाई की थी, जो जिला बदर की अवहेलना में शामिल थे। इसी कारण कुलदीप के मन में प्रतिशोध की भावना थी।

पुलिस अब आरोपी कुलदीप की तलाश में जुटी हुई है, और उसकी खोज के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। पुलिस ने कुलदीप के एक वाहन को लटोरी के पास बरामद किया है, जिससे उसकी लोकेशन का पता लगाने में मदद मिलेगी।