पिता की हत्या कर भागा था बांग्लादेश, तीन साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

14 Oct 2024 15:16:41
accused caught by police after 3 years who fled Bangladesh after killing father(Image Source : Internet)

गोंदिया : गोंदिया जिले के सडक-अर्जुनी तालुका के म्हसवानी गांव के निवासी खुमराज रहांगडाले (55) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे उनके बेटे निखिल रहांगडाले को गिरफ्तार कर लिया है। 13 जून 2021 को निखिल ने अपने पिता की हत्या का षड्यंत्र रचकर अपराध को अंजाम दिया था और इसके बाद से ही वह बांग्लादेश भाग गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया।

हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि निखिल भारत वापस लौट आया है। वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था और फिर से बांग्लादेश भागने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान नई दिल्ली के इमीग्रेशन ऑफिस ने निखिल को हिरासत में लिया और उसे गोंदिया पुलिस के हवाले कर दिया।

डुग्गीपार पुलिस ने बताया कि निखिल ने अपने पिता की हत्या के लिए बांग्लादेश भागने की योजना पहले से बना रखी थी। हत्या के दिन से ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन सीमाओं के पार भाग जाने के कारण उसे पकड़ना मुश्किल हो गया था। तीन साल बाद उसकी वापसी की खबर से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और उसे धर दबोचा।

पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है और हत्या के मामले में और सबूत इकट्ठा कर रही है। निखिल के पकड़े जाने के बाद इस अपराध से जुड़े कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।
Powered By Sangraha 9.0