यात्रिगण कृपया ध्यान दे! इस तारीख को रद्द रहेगी नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

01 Oct 2024 18:28:43

nagpur secunderabad vande bharat express will be canceled on this date
(Image Source : Internet)

सिकंदराबाद : दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को अगले दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।

रेलवे के अनुसार, हसनपार्थी रोड स्टेशन पर चल रहे इस नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का उद्देश्य काजीपेट-बल्लारशाह खंड के बीच क्वार्ड पल लाइनों का विकास करना है। इससे रेल यातायात को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी। लेकिन इस काम के चलते, 2 और 3 अक्टूबर 2024 को नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें 20101 नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और 20102 सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि यात्रियों को ट्रेन की स्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी मिलती रहेगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी मिल सके। इस नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के बाद, रेलवे ट्रेनों की आवाजाही में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
Powered By Sangraha 9.0