- चंद्रशेखर बावनकुले ने दी चुनोती
(Image Source : Internet)
नागपुर।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने देवेंद्र फड़णवीस की जमानत जब्त करने की बात करने वाले उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर विधायक बनकर दिखाने की चुनौती देते हुए कहा कि इसके बाद ही वे आरोप लगाएं। बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे का विदर्भ दौरा निराशाजनक रहा।
बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे कभी चुनाव नहीं जीते, वे विधायक नहीं चुने गये। मुख्यमंत्री रहते हुए भी वे पिछले दरवाजे से विधायक बने। इसके विपरीत, देवेंद्र फड़णवीस एक जन नेता हैं, वे पांच बार विधायक चुने गए हैं। कोई भी उद्धव ठाकरे का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं है। इसीलिए उनके विधायक चले गये। बावनकुले ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र के शेर थे।
उन्होंने महाराष्ट्र में हर किसी के मन में हिंदू विचार जागृत किए लेकिन उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व की सोच को ख़त्म कर दिया है। वे कांग्रेस के साथ जाने मजबूर हैं। १०० करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए अनिल देशमुख और १५० करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी विधायकी गंवाने वाले सुनील केदार का साथ उद्धव ठाकरे को देना है।