(image source: internet/representative)
नागपुर।
महाराष्ट्र की आराध्य वीरमाता, राजमाता जिजाऊ एवं सशक्त नव भारत के स्वप्नदृष्टा, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती शुक्रवार को नागपुर सुधार प्रन्यास मुख्यालय में मनाई गई। नामप्रविप्रा के अपर आयुक्त अविनाश कातड़े ने 'राजमाता जिजाऊ एवं स्वामी विवेकानन्द' की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर नामप्रविप्रा की उपनिदेशक सुप्रिया थुल, नामप्रविप्रा के नगर नियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक आरडी लांडे, अधीक्षण अभियंता प्रशांत भंडारकर, कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार पातोडे, स्थापना अधिकारी डे, सहायक अभियंता जागृति झोडे, शाखा अधिकारी माया बागड़े एवं पोटले एवं नासुप्र एवं नमप्रविप्रा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित थे।