नागपुर : तहसील पुलिस थाने के तहत इतवारी, भाजी मंडी स्थित एक सर्राफा व्यापारी का नौकर सोने की ईंट डाई करने के लिए गया था, परंतु वापस नहीं लौटा। इस सोने की कीमत करीब 8 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है। फरियादी शेख राकेश शेख इलियास (27) शांति नगर निवासी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी की इतवारी की भाजी मंडी स्थित अमृततारा बिल्डिंग में सोने के आभूषण बनाने की दुकान है।
उसकी दुकान में सुब्रद साधन सरकार (34) समानंद बागली लाइन, खगरा, बहरामपुर, मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल निवासी नौकर के रूप में काम करता है और उसी बिल्डिंग में रहता है। 12 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे सुब्रद साधन सरकार को मालिक ने सोने की ईंट लेकर उसे डाई कटिंग करने के लिए पास में ही भेजा था, परंतु वह इस सोने को लेकर गायब हो गया और दुकान वापस नहीं लौटा। इस सोने को कीमत करीब 8 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है। फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 408 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।