Nagpur : गुरुवार को युथ विंग, जेआईएच के तहत विभिन्न स्थानों में "भव्य एच्छिक रक्तदान शिविर''

26 Sep 2023 14:52:52
  • 1500 यूनिट रक्त के संग्रहित किए जाने की संभावना - डॉ अदनानुल हक
blood-donation-camp-milad-un-nabi-celebrations - Abhijeet Bharat
 
नागपुर: मिलादुन्नबी" के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजक यूथ विंग शहर अध्यक्ष डॉ अदनानुल हक ने पैगंबर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. की समाज सेवा के अंतर्गत बताया कि आप स.अ.व ने अपने संपूर्ण जीवन में मानव सेवा को सर्वेपरि रखा था और अपने अनुयायियों को भी इस के लिए प्रेरित किया था । आप स.अ.व. ने कहा कि "तुम्हारे बीच सबसे अच्छा वह व्यक्ति है, जो मानवता के लिए सबसे अधिक लाभकारी हो।" इस सिलसिले में इन संगठनों द्वारा पिछले 15 वर्षों से "एच्छिक रक्तदान शिविरों" का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपूर की यूथ विंग, एसआईओ तथा मेडिकल सर्विस सोसायटी नागपुर के संयुक्त तत्वावधान एवं एमएसबीटीसी (महाराष्ट्र राज्य रक्ताधान समिति) के सहयोग से महाराष्ट्र में 55 ब्लड डोनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में कुल 10,000 यूनिट रक्त संग्रह के लक्ष्य के साथ नागपुर ज़िले में 10 स्थानों से 1500 यूनिट रक्त संग्रहित किए जाने की संभावना है । शहर में 7 स्थानों में से 1 ) अवस्थी चौक पर स्थित न्यू चोपड़े लॉन 2) अंसार कम्युनिटी हाल , मुस्लिम लायब्रेरी के बाज़ू , मोमिनपुरा , 3 ) हसनबाग़ के राजेंद्र हाई स्कूल , 4) चितार ओली , मेट्रो स्टेशन , सीएरोड , गांधी पुतला , 5) कमाल चौक पर स्थित कमाल टाकीज़ , 6) झींगाबाई टाकली , गोधनी रोड पर स्थित श्री गुरुदेव सेवा मंडल मंगल कार्यालय , पांडूरंग मंगल कार्यालय के पीछे 7) यशोधरा नगर चैक, पिली नदी, तथा जिले के 3 स्थानों में से 8) कामठी , गुजरी बाज़ार के अंजुम ज़ियाउल इस्लाम लायब्रेरी एवं 9) पीली हवेली चौक तथा 10) दहेगांव के दहेगांव फाटा में इन ब्लड डोनेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
 
इन "भव्य ऐच्छिक रक्तदान शिविर" के आयोजन का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। महिलाओं के लिए रक्तदान की व्यवस्था पर्दे के साथ अलग रखी गई है। रक्त संकलन कार्य में ब्लड बैंक की टीमों में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, जीएमसी , जीवन ज्योति , सुपर हास्पिटल , त्रिपुड़े हास्पिटल , सीआईआईएचओ तथा एआईआईएमएस सहभागी हैं ।
 
आयोजकों ने रक्तदान करने वालों से अपील की है कि अत्यधिक संख्या में "ऐच्छिक रक्त दान" कर इन शिविरों को सफलता बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे । यह जानकारी जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर के मीडिया सेक्रेटरी डॉ एम ए रशीद ने दी।
Powered By Sangraha 9.0