Swachhata Pakhwada 2023 : कानून और न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने मनाया

    13-Apr-2023
Total Views |

Swachhata Pakhwada 2023 - Abhijeet Bharat 
नई दिल्ली : स्वच्छता पखवाड़ा 2023 विधायी विभाग, कानून और न्याय मंत्रालय में १ से १५ अप्रैल तक विभिन्न सफाई गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। २०१४ में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत विधायी विभाग हर साल कैलेंडर के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा मनाता रहा है। ५ अप्रैल को एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विधायी विभाग के सचिव ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। सभी कर्मचारियों ने शपथ ली। लोगों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक करने के लिए शास्त्री भवन के कार्यालय परिसर में प्रमुख स्थान पर बैनर प्रदर्शित किए गए। विभाग के कमरों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन में हाउसकीपिंग कर्मी लगे हुए थे।
 
पखवाड़े के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को सूचीबद्ध करते हुए पखवाड़ा मनाने के लिए विभाग में कार्य योजना तैयार की गई थी। पखवाड़ा के तहत बुधवार को शास्त्री भवन गेट नंबर ६ के प्रांगण में विधायी विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव विधायी विभाग तथा विधायी विभाग तथा इसके प्रशासनिक नियंत्रण अर्थात राजभाषा स्कंध तथा विधि साहित्य प्रकाशन के सभी अधिकारी/कर्मचारी एकत्रित हुए।