Anubhuti Inclusive Park: नागपुर में बनने जा रहा दुनिया का पहला 'इंक्लूसिव दिव्यांग पार्क', जानें विशेषताएं
20 Feb 2023 14:48:40
नागपुर:
दिव्यांग जनों (Anubhuti Inclusive Park) के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से साकार हो रहे विश्व के सबसे बड़े और अनोखे "दिव्यांग पार्क - अनुभूति इंक्लूसिव पार्क" का सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों से शिलान्यास किया गया। इस दौरान विधायक प्रविण दटके, कृष्णा खोपडे, मोहन मते, विकास कुंभारे, पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे उनके साथ उपस्थित नजर आये। दुनिया के पांच सबसे तेज विकसित हो रहे शहरों की लिस्ट में शुमार नागपुर में अब इस अनोखी पहल "दिव्यांग पार्क - अनुभूति इंक्लूसिव पार्क" की शुरुआत हो रही है।
गौरतलब है कि 2016 में, केंद्र सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों (Anubhuti Inclusive Park) के अधिकारों के लिए दिव्यांग अधिकार अधिनियम को पारित किया। यह कानून दिव्यांगों को सम्मान से जीने का अधिकार देने के उद्देश्य से अस्तित्व में आया। इस पहल के तहत केंद्र सरकार ने दक्षिण भारत और मध्य प्रदेश में कुछ दिव्यांग पार्क बनाये। अब इसी कड़ी में नागपुर के पारडी परिसर में दिव्यांग बच्चों एवं सामान्य नागरिकों के लिए यह ‘अनुभूति इंक्लूसिव पार्क’ बनाया जा रहा है। यह विश्व का पहला इंक्लूसिव दिव्यांग पार्क है। 90 हजार स्केअर फुट के क्षेत्र में बनाए जा रहे इस पार्क के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से करीब 12 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी समाज के निर्माण की संकल्पना को ध्यान में रखते हुए इस पार्क को विकसित किया जा रहा है। सहानुभूति की जगह समानुभूति को यह पार्क दर्शित करेगा इसलिए इस पार्क का नाम 'अनुभूति दिव्यांग पार्क' रखा गया है। इस पार्क के माध्यम से केवल देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इन्क्लूजन का अर्थात समावेशी समाज संकल्पना का संदेश पहुंचेगा।