- ग्रामीण एसपी ने कहा, घटना का शोभायात्रा से कोई लेनादेना नहीं
नागपुर : रामटेक गढ़मंदिर रोड पर होमगार्ड समेत 3 लोगों द्वारा बाइक से एक्सीडेंट के नाम पर पवनी निवासी विवके खोब्रागडे (21) से मारपीट और मौत के मामले पर पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा कि यह एक्सीडेंट है. इसमें अभी तक की जांच के बाद सांप्रदायिकता जैसे कुछ नहीं मिला है. दोनों ही पक्ष पहले से एकदूसरे को नहीं जानते थे. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जांच जारी है.
ज्ञात हो कि 25 नवंबर को रामटेक के गढ़ मंदिर से एक ही बाइक पर लौट रहे विवेक और उसके दोस्त फैजान खान की टक्कर होमगार्ड मनीष भारती की गाड़ी से हो गई थी. भारती ने अपनी गाडी का डैमेज दूर करने के लिए आनलाइन 10,000 रुपये की उगाही की थी. इस दौरान वहां पहुंचे भारती के चचेरे भाई जितेन्द्र गिरी और सत्येन्द्र गिरी ने उनसे मारपीट भी की थी. अगले दिन 26 नवंबर को विवेक की मौत हो गई. इसके बाद फैजान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फैजान ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने शोभायात्रा में शामिल होनेको लेकर उनसे धर्म और जाति संबंधी सवाल किये थे. इसके बाद मारपीट की थी. हालांकि हमें अभी तक ऐसा कुछ नहीं मिला है.
मंदिर और शोभायात्रा है दूर-दूर
एसपी पोद्दार ने कहा कि इस घटना का शोभायात्रा से कोई संबंध नहीं है. शोभायात्रा मंदिर से करीब 5 किमी दूर केवल शहरी सीमा में आयोजित की जाती है. जबकि घटना मंदिर से आने वाले संकरे रास्ते पर हुई है. हालांकि इस घटना के बाद पीडित और शिकायतकर्ता के घरों के पास गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगले महीने के पहले सप्ताह में ही राष्ट्रपति दौरा और फिर शीतसत्र अधिवेशन को देखते हुए स्थानीय माहौल पर पैनी नजर है. साथ ही सुरक्षा के तगडे इंतजाम किये गये हैं.
आरोपियों का 4 दिन का पीसीआर
एसी हर्ष पोद्दार ने बताया कि कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन का पीसीआर दिया है. इसके बाद हम और हिरासत मांगेंगे. उन्होंने कहा कि होमगार्ड भारती के संबंध में होमगार्ड विभाग के महानिदेशक को सूचित कर दिया गया था. साथ ही उसके बैकग्राउंड के संबंध में भी जांच की जायेगी.