Nagpur Crime : सरकारी नौकरी लगा कर देने के नाम पर हुई 2.10 लाख की ठगी

    29-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-government-job-scam - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : सीताबर्डी पुलिस थाना अंतर्गत धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है जहां सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को करीब 2.10 लाख रुपयों का चूना लगा दिया। फरियादी रविंद्र मछिंद्रजी हूमने (59) नागार्जुन कॉलोनी,प्लॉट नंबर 504, जरिपटका निवासी की शिकायत पर आरोपी सुधीर नारायण चापले (50) लोखंडी, तहसील समुद्रपुर, जिला वर्धा निवासी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रविंद्र के बेटे अमित हूमने ने आईटीआई में शिक्षा पूरी की थी। साल 2017 में उसकी जान पहचान के आरोपी सुधीर चापले से सीताबर्डी के आमदार निवास में मुलाकात हुई थी जहां आरोपी ने फरियादी के बेटे को वन विभाग या कोल इंडिया में सरकारी नौकरी लगाकर देने का झांसा दिया था।इसके लिए फार्म के लिए 10000 और नौकरी के लिए 2 लाख रुपए लगने का बताया था। जिसके बाद फरियादी ने आरोपी को जीरो माइल चौक के पास 2,10000 भी दिए। आरोपी ने फरियादी के बेटे को भी नौकरी लगा कर नहीं दी थी ।जिसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी ।पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।