Nagpur : मध्य प्रदेश से ताजाबाद पहुंचा संदल, पेश की गई चादर

16 Nov 2023 14:23:40
  • विश्व शांति के लिए की गई दुआ
nagpur-baba-tajuddin-shrine-visit-madhya-pradesh-devotees - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में मध्य प्रदेश के ग्वालियर श्रद्धालुओं का संदल ताजाबाद शरीफ पहंचा. ग्वालियर की चादर शरीफ एकता कमेटी अवाड़पुरा, इंदर नगर की ओर से आए संदल के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी ताजाबाद पहुंचे. संदल में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के जितुभाई के दयाल बैंड के कलाकारों लाजवाब प्रस्तूति दी. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से ताजाबाद दरगाह परिसर में श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया.
 
इसके पश्चात हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान और सचिव ताज अहमद राजा की सरपरस्ती में मध्य प्रदेश ग्वालियर की एकता कमेटी अवाड़पुरा की ओर से लाई गई चादर को बाबा ताजुद्दीन की मजार पर पेश किया गया. इस दौरान ग्वालियर की चादर शरीफ एकता कमेटी अवाड़पुरा, इंदर नगर की ओर से ताजाबाद ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा का सत्कार भी किया गया.इस अवसर पर प्रमुख रूप से हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, इमरान खान, हाजी फरुखभाई बावला, बुर्जिन रंडेलिया, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफा टोपीवाला सहित ग्वालियर की चादर शरीफ एकता कमेटी अवाड़पुरा, इंदर नगर सूफी अय्यूब सुल्तानी, रकीब सुल्तानी, इखलाक सुल्तानी, जुगल सुल्तानी, अकरम सैयद सुल्तानी, रिजवान खान, रईस सुल्तानी, इरशाद सुल्तानी, मोहम्मद सिराज, अकील सैयद, तौफीक सैयद, सलीम झंकार, मंसूर सैयद सुल्तानी आदि उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0