Nagpur : एनटीपीसी मौदा में उत्साह से मनाई गई गांधी जयंती

    03-Oct-2023
Total Views |

gandhi-jayanti-celebrations-ntcp-mauda - Abhijeet Bharat 
रामटेक : एनटीपीसी मौदा में उत्साहपूर्वक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया। गांधी जी के “स्वच्छ भारत” के सपने की ओर कदम बढ़ाने हेतु एनटीपीसी मौदा में 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रहा है जिसके अंतर्गत उत्कर्ष नगर परिसर, आस पास के गाँव, स्कूल, कॉलेज में सफ़ाई अभियान, स्वच्छता रैली, इत्यादि जैसी कई गतिविधियों की जाएंगी। इसी कड़ी में, उत्कर्ष नगर के रहवासियों ने स्वच्छता शपथ के साथ पखवाड़े की शुरुआत की और परिसर के भिन्न क्षेत्रों में श्रमदान कर टाउनशिप में सफ़ाई अभियान का आयोजन किया। 2 अक्टूबर को स्वच्छता के नारे लगाते हुए उत्साहपूर्वक कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और बच्चों ने मिल कर प्रभात फेरी में भाग लिया।
 
इसके उपरांत, वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की गई और सभी ने उन्हें नमन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर महात्मा गाँधी के व्यक्तितव और जीवन पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गयी जिसके पश्चात् सभी ने गाँधी जी के सिधान्तो को जीवन में न केवल अपनाने का संकल्प लिया बल्कि उनसे प्रेरित हो कर देश के उज्वल भविष्य की कामना भी की।
 
इस आयोजन में सुभाषीष गुहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), हरेकृष्ण जेना, महाप्रबंधक (अनुरक्षण और ईंधन प्रबंधन), मनीष खेत्रपाल, महाप्रबंधक (प्रचालन), सागर रंजन साहू, मानव संसाधन प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन, एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।