महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल के नवनियुक्त अध्यक्ष आसिफ कुरैशी ने दी अल्पसंख्यक कार्यालय में भेंट

18 Oct 2023 12:40:31
 
asif-kuraishi-appointed-president-maharashtra-goa-bar-council-meets-minority-department - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल की तीसरी मर्तबा बने नवनियुक्त अध्यक्ष आसिफ कुरैशी ने महाराष्ट्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग मोमिनपुरा में भेंट दी। अतीक कुरैशी (महासचिव महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) ने उनका स्वागत शाल व श्रीफल देकर किया।
 
इस अवसर पर फजलुर रहमान कुरेशी (सचिव महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस), मो. आबिद बेरा युवा नेता, नकल भाई युवा कांग्रेस, जावेद इकबाल, मो. सईद कुरैशी, अब्दुल जब्बार कुरैशी, हाजी अब्दुल कादिर कुरैशी, बाबा जानी भाई, हाजी जुबेर कुरैशी, सिराज अहमद, मो. जाहिद अंसारी, गौस कुरैशी, जफर इकबाल, मो. जैद कुरैशी, मो. हुजैफ कुरैशी आदि उपस्थित थे।
Powered By Sangraha 9.0