कौन है नागपुर की नई विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदारी

    06-Aug-2022
Total Views |

Vijaylakshmi Bidari appointed as Divisional Commissioner Nagpur
(Image Credit: Facebook)
नागपुर:
महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर को अपनी नई संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) मिल चुकी हैं। 2001 बैच की आईएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी प्रसन्ना-बिदारी को शुक्रवार को नागपुर संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) के पद पर नियुक्त किया गया है। शिंदे सरकार द्वारा शुक्रवार को किए गए आईएएस अधिकारियों के तबादले के अंतर्गत विजयलक्ष्मी को नागपुर के संभागीय आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।
विजयलक्ष्मी बिदारी जो फिलहाल बेंगलुरु (कर्नाटक) स्थित अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत आने वाले UR राव सैटेलाइट सेंटर, इसरो के नियंत्रक के रूप में कार्यरत हैं, जल्द ही नागपुर के संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) के रूप में पदभार संभालेंगी।विजयलक्ष्मी बिदरी जुलाई 2011 में कोल्हापुर की कमिश्नर थीं। 2002 में, वह केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देशभर से टॉप करने वाली पहली दक्षिण भारतीय महिला बनीं थी। बिदारी के जीवनसाथी मल्लिकार्जुन प्रसन्ना मुंबई में आईपीएस अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनके पिता शंकर बिदारी कर्नाटक राज्य के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक रह चुके हैं। बता दें, शंकर बिदारी मशहूर चंदन तस्कर वीरप्पन को पकड़ने के लिए गठित एक विशेष कार्य बल के कमांडर थे।
उनका परिवार काफी समय से देश प्रेम को समर्पित रहा है। छह लोगों के उनके परिवार में 5 आईपीएस हैं। विजयलक्ष्मी प्रसन्ना-बिदारी से पहले प्राजक्ता लवंगारे वर्मा नागपुर की पहली महिला मंडलायुक्त के रूप में नियुक्त हुई थी। जिसके बाद माधवी खोडे चावरे ने प्रभारी के रूप में पदभार संभाला। जहां विजयलक्ष्मी प्रसन्ना-बिदारी की नियुक्ति नागपुर में हुई। वहीं, कल्याण डोंबिवली के पूर्व आयुक्त, विजय सूर्यवंशी को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया।
इसके अलावा 2006 बैच के आईएएस अधिकारी वी एन सूर्यवंशी को सहायक नगर आयुक्त, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के रूप में तैनात किया गया। और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर को शेष महाराष्ट्र सांविधिक विकास बोर्ड, मुंबई का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।